भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, जो मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन लि. का सदस्य है, भोपाल 1977 में अस्तित्व में आया और हबीबगंज, जिला भोपाल में मुख्य डेयरी संयंत्र 1981 में चालू किया गया। आईडीए और ओएफ -2 डेयरी विकास के तहत, दूध की खरीद, प्रसंस्करण, दूध और दूध उत्पादों के विपणन के बारे में पूर्ण बुनियादी ढांचा तैयार किया गया था।

वर्तमान में संघ के पास मक्खन और घी के लिए 400 टीएलपीडी डेयरी संयंत्र, 5 एमटीपीडी प्रत्येक विनिर्माण क्षमता संयंत्र है। दुग्ध संघ के पास प्रति दिन 150 मीटर की क्षमता के साथ बैलेंस्ड कैटल फीड बनाने का संयंत्र भी है। दूध-शेड में, नौ जिलों में 22 मिल्क चिलिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं और कार्यात्मक हैं ...

अधिक पढ़ें

डेयरी सहकारी समिति
कैसे सेट अप करें

पार्लर
कैसे सेट अप करें

एजेंसी
कैसे सेट अप करें

हमारे उत्पाद

सांची गोल्ड

  • पाश्चुरीकृत, रोगाणुरहित, दूध, जिसमे फेट (न्यूनतम) 6.0% एवं अघृत ठोस पदार्थ (न्यूनतम) 9.0% हैं।
  • विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजनों को तैयार करने हेतु उत्तम ।
  • कैलोरीफिक वैल्यू 85 किलो कैलोरी (लगभग) प्रति 100 ग्राम।
  • यह दूध 200 मि.ली एवं 500 मि.ली पैक में उपलब्ध।
  • रेफ्रिजरेशन में रखने पर, शेल्फ लाइफ 2 दिवस है।

साँची शक्ति

  • पाश्चुरीकृत, रोगाणु रहित, मिलावट रहित दूध जिसमे फेट (न्यूनतम) 4.5% एवं अघृत ठोस पदार्थ (न्यूनतम) 8.5% हैं।
  • विभिन्न प्रकार के पेय तैयार करने हेतु उपयुक्त ।
  • कैलोरिफिक वैल्यू 73 किलो कैलोरी (लगभग) प्रति100 ग्राम।
  • विटामिन ए एवं डी फोर्टिफाइड है।
  • यह दूध 500 मि.ली पैक साइज में उपलब्ध है।
  • रेफ्रिजरेशन में रखने पर, शेल्फ लाइफ 2 दिवस है।

साँची स्मार्ट

  • यह दूध मिलावट, पाश्चुरीकृत, रोगाणु रहित जिसमे फेट 1.5% (समांगीकृत) अघृत ठोस पदार्थ 9.0% है।
  • कैलोरिफिक वैल्यू 50 किलो कैलोरी (लगभग) प्रति 100 ग्राम।
  • यह दूध 200 मि.ली. एवं 500 मि.ली. पैक में उपलब्ध हैं।
  • विटामिन ए एवं डी फोर्टिफाइड हैं।
  • रेफ्रिजरेशन में भण्डारित करने पर शेल्फ लाइफ 2 दिवस है।

साँची ताजा

  • पाश्चुरीकृत ,रोगाणु रहित जिसमे फेट 3.0% समांगीकृत किया गया है एवं अघृत ठोस ््पदार्थ (न्यूनतम) 8.5% है ।
  • कैलोरिफिक वैल्यू 62 किलो कैलोरी (लगभग) प्रति 100 ग्राम ।
  • यह दूध 500 मि.ली. पैक साइज़ में उपलब्ध है ।
  • विटामिन ए एवं डी फोर्टिफाइड हैं।
  • रेफ्रिजरेशन में रखने पर, शेल्फ लाइफ 2 दिवस है।

साँची गाय का दूध

  • पाश्चुरीकृत मिलावटरहित, रोगाणु मुक्त जिसमे घृतांश 3.5% एवं अघृत ठोस पदार्थ 8.5% है।
  • दूध की कैलोरिफिक वैल्यू 63-5 किलो कैलोरी (लगभग) प्रति 100 ग्राम ।
  • 500 मि.ली. पैक में उपलब्ध है ।
  • दूध में केरोटिन (विटामिन ए ) पाया जाता है।
  • रेफ्रिजरेशन में रखने पर, शेल्फ लाइफ 2 दिवस है।